Wednesday, 14 November 2018

Kehti Hai Kalam AK-017 14th November 2018



कहती है कलम 
AK-017 14th November 2018

बुझा-बुझा सा चेहरा लिए तू क्यों आ गया महफ़िल में |
झुलसा रहा तू क्यों सबको अपनी साँसों की गर्मी में ||

सोच रहा तू क्या यूँ अपना मुँह लटकाए |
चट्टानों में नदी अपनी राह स्वयं बनाए ||

मंज़िल की ओर कदम बढ़ा तू सबकुछ प्यारे भूल |
बन वीर कर द्रढ़ संकल्प स्थिति हो चाहे प्रतिकूल ||

कर्म कर तू कर्म कर मौत को अपनी टाल कर |
बन पतंगा मिट जा न जान की तू परवाह कर ||

बेसब्र नादान तू है चार दिन की जिंदगानी यह |
हँसता चल हँसाता चल आनंद-सरिता बन तू बह ||

कहती है यह कलम रुकना मत तू थकना मत तू |
काँटों पर चल कर भी आह तक करना मत तू ||

अपना लक्ष्य, अपनी साधना अधूरी मत छोड़ना तू।
कर्म ही है ‘पूजा’ बस यह बात गाँठ बाँध लेना तू।।

---- पूजा

No comments:

Post a Comment

जम्हूरीअत AK-019 20th May 2019 ik

जम्हूरीअत AK-019 20th May 2019 जम्हूरियत का नशा इस कदर हावी हुआ हर सख्स इंसानियत भूलकर हैवानी हुआ इस दौर मैं क्या होगा आगे मत पूछ म...