विलुप्त गोरैया
सूंदर प्यारी सबसे न्यारी
सूंदर प्यारी सबसे न्यारी
चूँ चूँ करती घर आंगन में
फुदक फुदक कर दाना चुगती
प्यारी प्यारी कोमल सी मेरी गोरैया
हाँ तू तो है मेरी राजदुलारी
भूल गए सब भारत वासी
छोटी सी ये राजदुलारी
याद है हमको ये चिरैया
वक्त कीे धुंदली यादें
छीन ले गए हमसे हमारी
प्यारी प्यारी ये गोरैया
किट पतंगे चुन चुन थी खाती
हरियाली खलिहानों की थी
फसलों की थी रखवाली
घर आंगन अपने में चूँ चूँ का
मीठा सा था राग सुनाती
घर की रौनक कहाँ खो गई
मेरी गोरैया कहाँ खो गई
तुम्हारे कोमल तन को
खत्म किया रसायन के विष ने
पथर के बेजान घरों से
नीड तुम्हारे नष्ट हुए थे
तुम्हारी दशा देख दिल रोता है
आज याद कर नमन करने को
दिल करता है
मानवता के क्रूर हाथों से विल्लप्त हुई तुम
कहता है आज़ाद पंछी जहां रहो
आबाद रहो तुम मेरी प्यारी राजदुलरी
Poet Ashok (Azad Panchi)
Poet Ashok (Azad Panchi)
No comments:
Post a Comment