जंगल में वरिक्षओं के झुंड को निहारा
बरसों से जुड़ी आपस में ऐक जुट हुई
सुदृढ़ मजबूत जड़ों को एक जुट लिपटी
मानो अपनी एकता का प्रतीक चिन्ह
लताएं आपस में गुथम गुत्था सिमटी हुई
बिछुड़ने के एह्सास के डर से लिपटी हुई
एक आपसी प्यार से मानो आलिंगित
अप्रतिम प्यार को दर्शाती संदेश दिया संसार को
ठंडी बयार का हल्का झोंका
शीतलता का एह्सास मनमोहित सा
वक़्त की गति अपनी रफ्तार से बढ़ रही
लुभावना शांत वातावरण शांति शांति
अचानक बयार की गति तेज हुई
पेड़ों की तेज़ आवाज़ आपस में टकराना
मानो साथ खड़ा पेड़ कोई दुश्मन हो
नये पेड धरा से जड़ों को बचाने की कोशिश
मैं उखड़ गये कोशिश नाकाम........
सालों से खडे पेडों की मज़बूत जड़ें संबल बन
आपस में लिपटी येक दुसरे का सहारा बन
उभरी वक़्त के तुफानो से
प्यार ही था उनका संबल गुजरा दौर....
सब शांत हुआ।
बार बार तूफान के थपेड़े कर गए जड़ो की
मज़बूत जड़ों को नरम और खोखला
खोखली पकड़ जड़ों की सैलाब के
तूफ़ानी आक्रोश को झेलने को
नाकाम.......
हर वक़्त नहीं होता ऐसा सैलाब, फिर उमड़ा
सालों पुरानी जड़ें कुछ हिली कुछ मुड़ी
कुछ टूटी सेलाब ले चला जो टूटी कमजोर
जड़ों को कुछ रह गई कुछ और शक्ति समेटे
साथ वाले पेड़ों की पकड़ छुटी
तन्हां हो कर हर हाल में साथ छुटा
सैलाब के साथ बह निकला कहीं और
जड़ों को पकड़ देने नई पहचान नया सफर
कहता है आजाद पंछी हर हाल हर साल नया
नहीं बदला तो पर्मात्मा सिर्फ पर्मात्मा
No comments:
Post a Comment