Tuesday, 30 October 2018

जीवन का आधार AK-015 29th October 2018



जीवन का आधार 
AK-015 29th October 2018

चल पड़े हैं अनजान राहों पर लड़खड़ाते हुए यह कदम |
पा ही लेंगे मंजिल को अब तो गति होगी न कभी कम ||

विश्वास की जलाके मशाल चीरेंगे अंधकार का सीना |
बनेगा कीमती मोती डगर-ऐ-मंज़िल पर टपका पसीना ||

चेहरे पर ले तेज सूर्य का जीतेंगे हर दिल को साक़ी |
हथेली पर जलाकर दीप हम बनाएँगे आशा को बाती ||

अपनाकर काँटों का हार और सुनकर दिल की पुकार |
लिए धधकते शोले आँखों में पार कर लेंगे मझधार ||

मिटकर भी न जो हो फ़ना बनेंगे ऐसी माटी कि मूरत |
पाकर क्षितिज की गरिमा को हम लेंगे जग से इजाज़त ||

अलविदा फूलों की सेज, बिछौना बनाना है पथरीली राह को |
मन में लिए किरण उम्मीद की नमन करना है खुदा को ||

हमसफर बना गीतों को ‘पूजा’ करना है ग़म का सागर पार |
पाना है सपनों का संसार, यही तो है जीवन का आधार ||

----- पूजा

No comments:

Post a Comment

जम्हूरीअत AK-019 20th May 2019 ik

जम्हूरीअत AK-019 20th May 2019 जम्हूरियत का नशा इस कदर हावी हुआ हर सख्स इंसानियत भूलकर हैवानी हुआ इस दौर मैं क्या होगा आगे मत पूछ म...